दिल की बात
मैं देख रहा हूं आजकल सोशल मीडिया पर जो भी मित्र या अन्य महिला या पुरुष युवक व युवतियां जो भी मित्र हैं
वह सभी आजकल एक चौकीदार की प्रोफाइल लगाते हैं क्या चौकीदार लगाने से आप चौकीदार हो जाएंगे अगर आप चौकीदार हैं
तो आपके आसपास क्या क्राइम कम हो गया शब्दों को लिखना आसान है लेकिन उसको निभाना बहुत ही मुश्किल है चौकीदार का मतलब यह नहीं कि आपने किसी की छवि अपने में बना ली चौकीदार का मतलब भी समझे आजकल में देख रहा हूं फेसबुक में हमारे मित्र हैं डॉक्टर ,समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार लोग चौकीदार की प्रोफाइल अपने में लगाते हैं।
भाई साहब अगर आप चौकीदार हैं तो अपने पहले अपने मोहल्ले आसपास क्राइम को कम करने की हिम्मत रखें तब चौकीदार की प्रोफाइल सेट करें चौकीदार का मतलब यह नहीं आपने चौकीदार लगा दिया आपने किसी पार्टी से सिंबल के साथ खड़े होकर अंधभक्त ना बने अगर है तो आसपास अपने माहौल को साफ करें छवि अच्छी चौकीदार का मतलब क्या होता है हर चीज की देखरेख सुरक्षा ईमानदारी हम सुकून से रहते हैं सोते हैं फिरते हैं खाते हैं अगर चौकीदार ही सो गया तो हम कुछ नहीं कर सकते इसलिए उसका महत्व समझे और अपने जो भी चौकीदार या आपके गार्ड हो जो भी आपके कार्य कार्य प्रणाली में सहयोग करते हैं सभी चौकीदार हैं मैं मानता हूं उनका सहयोग भी करें कृपया विनम्रता से भी शब्दों का प्रयोग करें उन्हें सम्मान दें बस मेरा एक कहना है प्रणाम भारत न्यूज़ परिवार देश के वीर जवान किसानों समाजसेवी और कलाकार का हमेशा सम्मान करता है और करता रहेगा इसमें ना कोई जाति पाती भेदभाव धर्म भेदभाव नहीं करता हम इंसान हैं इंसानियत निभाना सीखें और दूसरों को भी समझाएं सभ्यता हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम अपने बड़ों और छोटू का सम्मान करें जय हिंद प्रणाम भारत न्यूज़ परिवार की तरफ से एक छोटा सा संदेश ।
डॉ सुरेश सिंह रघुवंशी
मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची उसके लिए मैं क्षमा चाहूंगा सभी अपने मित्रों से एवं प्रियजनों से इतनी सी बात है जो मैं कहना चाह रहा हूं।
मैं किसी पार्टी का ना प्रचारक हूं ना विरोधी हूं
मैं एक भारतीय हूं
डॉ सुरेश सिंह रघुवंशी