आरपीएफ कॉलोनी तथा मियां बाजार में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया

 आरपीएफ कॉलोनी तथा मियां बाजार में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया



ईवीएम से वोट डलवा कर वीवीपैट से पर्ची निकलते हुए दिखा कर दिया डेमो



गोरखपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिलानिर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर नगर निगम के सभी वार्डों में 5 राजस्व कर्मचारियों के साथ प्रति वार्ड में मोहल्ला सभाओं का आयोजन के क्रम के सातवे दिन आरपीएफ कॉलोनी तथा मियां बाजार में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया आए हुए मतदाताओं को ईवीएम से वोट डलवा कर वीवीपैट से पर्ची निकलते हुए दिखाया गया सभी मतदाताओं को संतुष्ट किया।लेखपालो ने कहा कि कोई भी किसी भी तरीके से ईवीएम को हैक नहीं कर सकता है तत्पश्चात मतदाताओं को शपथ दिलाया गया कि राष्ट्र निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करे मुहल्ले वासियों ने कहा कि हर हाल में हम वोट डालेंगे व अपने साथ तथा अगल-बगल के मतदाताओं को भी राष्ट्र निर्माण के भागीदार बनाएंगे आये हुये मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम मशीन का डेमो वोटिंग कराकर तथा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिला कर की गई। इस कार्यक्रम को स्थानीय तौर पर बहुत सराहा भी जा रहा है मोहल्ला सभा में लगभग 100 महिला व पुरुष मतदाताओ ने प्रतिभाग किया था लोगों ने बताया कि इससे निश्चित तौर पर वोटिंग प्रतिशत अंतर बड़ेगा और लोग जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे मोहल्ले से आए हुए मतदाताओं को वीवीपैट से पर्ची निकलते हुए दिखाया व वोट डलवा कर डेमो दिया। वोटर वोट डालकर संतुष्ट हुए। 19 मई को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। जिसमे प्रमुख रूप से लेखपाल बृजेश सागर सिंह राम कुमार गुप्ता कैलाश नाथ यादव गिरीश चंद्र व मनोज गौतम आदि उपस्थित थे