*अवैध तरीके से शास्त्री चौक से चल रहे तीन मैजिक को किया गया सीज*

*अवैध तरीके से शास्त्री चौक से चल रहे तीन मैजिक को किया गया सीज*


गोरखपुर।शास्त्री चौक पर टेंपो व मैजिक ड्राइवरों द्वारा आने जाने वाली पैसेंजर पर तंज कसने वाले ड्राइवरों व चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न करने ड्राइवरों पर पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह ने कार्यवाही करते हुए तीन मैजिक को किया सीज। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि आए दिन शिकायत मिल रहा था कि अवैध तरीकों से टेंपो का संचालन करने वाले आने जाने वाले पैसेंजर पर तंज कसते रहते थे और रोड को आवागमन के लिए बाधित करते थे उसी को ध्यान में रखते हुए शास्त्री चौक पर अवैध तरीके से टेंपो का संचालन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों को आज सीज किया गया आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी किसी को भी अवैध तरीके से स्टैंड बनाकर चलने नहीं दिया जाएगा जिन गाड़ियों का जहां पर स्टैंड है वहीं से ही अपने गाड़ियों का संचालन करें।