अयोध्या जिले में बीकापुर दिन की कुछ खास ख़बर।

: जिले में बीकापुर के खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में मतदान के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजन के साथ निकली मतदाता जागरूकता रैली बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ लिया। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य के निर्देशन में मतदान जागरूकता रैली बीकापुर कस्बा में घूमी इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार" पहले करो अपना मतदान ,फिर करो तुम जलपान"आदि नारों से शिक्षको ने अभिभावकों ,राहगीरों, व्यापारियों तथा कर्मचारियों एवं मजदूरों को जागरूक किया।


 


 अयोध्या जिले में बीकापुर
कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को आला माल के साथ किया गिरफ्तार।उप निरीक्षक रामबचन राम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देवासिया पारा गांव के समीप जुआ खेलते हुए देवासिया पारा निवासी तीनों आरोपियों को ताश की गड्डी तथा 760 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।