भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से सेंसेक्स करीब 200 अंक सुधरा

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से सेंसेक्स करीब 200 अंक सुधरा



भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 196 अंक चढ़कर 36,064 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई है. मार्च डेरिवेटिव्स अनुबंध में मजबूत शुरुआत के साथ लगातार विदेशी पूंजी निवेश ने सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी दिन से जारी गिरावट को थामने का काम किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला और प्रतिभागियों की भारी लिवाली से 36,140.67 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 196.37 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 36,063.81 अंक पर बंद हुआ.


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से पिछले तीन कारोबारी दिन में सेंसेक्स 346 अंक से ज्यादा गिरा था. पूरे सप्ताह के लिए सेंसेक्स 192.33 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़ा जबकि एनएसई का निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़ा. शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई है.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 10,863.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 10,823.10 अंक से 10,877.90 अंक के दायरे में रहा. वित्तीय, पूंजीगत उत्पाद, आईटी, बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में खासी तेजी रही जिसने सूचकांक को ऊपर आने में मदद की. ब्रोकरों ने कहा कि मार्च वायदा एवं विकल्प अनुबंध के शुरू होने के बाद निवेशकों के नए सौदे करने से शेयर बाजारों में तेजी आई.


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image