छात्र-छात्राओं ने जन-जागरूकता रैली निकल कर ग्रामीण-मतदाताओं को किया जागरूक

छात्र-छात्राओं ने जन-जागरूकता रैली निकल कर ग्रामीण-मतदाताओं को किया जागरूक
--------------------------------------------------------------------------


बिहार-प्रतापगढ़


क्षेत्र के मीरा देवी इंटर कॉलेज एवं आर.के.पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।कॉलेज प्रधानाचार्य-संजय त्रिपाठी ने रैली को रवाना किया।सुदीन का पुरवा, चौखडी, लोदीपुर,बिहार-बाज़ार समेत कई गाँवों में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।इसमे सभी छात्र छात्रा एवं अध्यापक शामिल हुए इस मौके पर प्रधानध्यापक संजय त्रिपाठी शिखा त्रिपाठी शिवमूर्ति अजय राजीव रामकुमार देवनाथ श्यामलाल सागर बबलू रमेश हरर्श विवेक वीरेंद्र शिवाकांत नितिन द्विवेदी अखिलेश पिंकी उजाला अनामिका सोनी माधुरी कविता  आदि मौजूद रहे