लखनऊ
डालीगंज मछली मंडी
किन्नर द्वारा बच्चे के अपहरण के संबंध में
मैं गुड्डन( किन्नर ) , मुझे एक बच्चा चारबाग के पास मिला ।
आगे उसके साथ कुछ गलत घटना ना हो जाये ।
यह सोचकर गुड्डन किन्नर और शनि किन्नर उस बच्चे को अपने साथ घर ले आये ।
पर 4 दिन बाद देवरिया की पुलिस ने आकर बच्चे (16 वर्ष) को और गुड्डन किन्नर और शनि किन्नर को हिरासत में ले लिया।
लेकिन बच्चे ने गवाही दी कि उसे जबरदस्ती नहीं रखा गया, और बच्चे ने ही फिरौती की रकम मांगी थी।
जिसकी लाइव वीडियो मौजूद है। तो पुलिस ने गुड्डन किन्नर और शनि किन्नर को छोड़ दिया।
किन्नर समाज हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे आता है।
किन्नर समाज प्रेस का और पुलिस का सदैव आभारी रहेगा।
डालीगंज
किन्नर द्वारा बच्चे के अपहरण के संबंध में पुलिस ने गुड्डन( किन्नर ) छोड़ दिया