एसएसपी ने किया हरपुर-बुदहट थाने का औचक निरीक्षण

एसएसपी ने किया हरपुर-बुदहट थाने का औचक निरीक्षण



एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता  ने हरपुर-बुदहट थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ -सफाई देखी। साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। हवालात व थाना कार्यालय , मालखाना के निरीक्षण में रजिस्टर संख्या चार,चुनाव सेल रजिस्टर  जनशिकायत रजिस्टर व आगन्तुक रजिस्टर अपडेट पाये गए। एसएसपी ने थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडेय को निर्देश दिए हैं कि सभी रजिस्टर समय पर अपडेट कराये तथा प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द करायें। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी जोर देने को कहा है।वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अतिसंवेदनशील बूथ रामनगर सूरस मे पहुंच कर निरिक्षण किया तथा वहाँ पर पढ़ रहे बच्चों मे टाफी भी वितरित किया ।तथा वहाँ पर शिक्षक की भूमिका मे दिखाई दिए ।इस दौरान थानाध्यझ हेमेंद्र पांडये एसआई अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, जिलेदार वर्मा, जितेंद्र यादव सहित थाने के अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।