इमरान प्रतापगढ़ी का मुरादाबाद में रोड शो का रूट जान लीजिये

 मुरादाबाद लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का मुरादाबाद में रोड शो का रूट जान लीजिए...


महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा के मुताबिक सुबह 10.30 बजे इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबाद पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे कार्यकर्ता चड्ढा सिनेमा से रोड शो निकाला जाएगा। सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो में भूड़े का चौराहा, गलशहीद, इंदिरा चौक, जामा मसजिद, जीआईसी, मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, रेती का मोहल्ला, तहसील स्कूल, दीवान का बाजार, मामू भांजे की मजार होकर पूर्व सांसद हाफिज मो सद्दीक के आवास लालबाग तक जाएगा। पूर्व सांसद के आवास पर ही इसका समापन होगा।


सूत्रों के हवाले से।