जिला प्रभारी ने कहा कि युवा ही परिवर्तन का वाहक होता है

गोरखपुर खबरें


बांसगांव लोकसभा के बरहज विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी बैठक बांसगांव विधानसभा के गजपुर मंडल में हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सत्यम साहनी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बैठक की प्रस्तावना रखी।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा ने आगामी होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कहा कि युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक मंडलों में बैठक होनी चाहिए तथा मंडलों के सभी सेक्टरों में एक एक जिम्मेदार पदाधिकारी तय करते हुए एक एक बूथों पर जाना होगा। प्रत्येक बूथों से नौजवानों की सूची तैयार करनी है उन्हें सम्मेलन में आने के लिए तैयार करना है


बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं भाजयुमो जिला प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि एक एक बूथों से युवाओं को जोड़कर उनसे लगातार संपर्क बनाए रखना है यही युवा आगामी होने वाले युवा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएंगे और साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।


जिला प्रभारी ने कहा कि युवा ही परिवर्तन का वाहक होता है यूपीए की सरकार में जिस प्रकार खेत खलिहान गांव गरीब किसान मजदूर नौजवान बदहाल था भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था तो उस पापाचारी अत्याचारी जुल्माचारी सरकार का अंत करने वाले युवा मोर्चा के नौजवान ही थे जिन्होंने देश में सभी नौजवानों को जोड़कर नरेंद्र मोदी जी का समर्थन कर एक सशक्त भाजपा सरकार बनाने का काम किया था और आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सशक्त भाजपा सरकार देश में गांव गरीब किसान मजदूर के विकास का काम कर रही है सबका साथ सबका विकास भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार की सभी योजनाओं का केंद्र बिंदु अगर कोई है तो सिर्फ और सिर्फ गांव गरीब किसान और मजदूर और नौजवान ही है। भाजपा सरकार विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है ऐसे में सर्वाधिक संख्या में नौजवानों को जोड़कर उनका समर्थन पुनः हासिल कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी युवाओं को संकल्पित होना पड़ेगा क्योंकि युवा नौजवान ही भारत देश का भाग्य विधाता है।
बैठक को क्षेत्रीय कार्यक्रम संयोजक अश्वनी यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु राय देवरिया के जिला महामंत्री अमित सिंह बांसगांव लोकसभा संयोजक अमित जायसवाल ने भी संबोधित किया।


बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यम साहनी एवं संचालन जिला महामंत्री अनिल कुमार ने किया।


बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु राय क्षेत्रीय कार्यक्रम संयोजक अश्वनी यादव भाजयुमो जिला मंत्री मनोज राम त्रिपाठी व श्रवण यादव आलोक पटवा अमित जायसवाल रिषि साहनी अंकुर श्रीवास्तव अमित पांडे विकास पाठक संदीप मिश्रा करण चौहान अष्टभुजा सिंह चन्दन मालवीय आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image