कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां

बिग ब्रेकिंग मैगलगंज*


*पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आने की सूचना पर हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोड पर लगाया जाम*


*मैगलगंज पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने कांग्रेसी कार्यकर्ता अचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां*


*पूर्व मंत्री के स्वागत का था कार्यक्रम लखनऊ से प्रत्याशी बनाए गए हैं जितिन प्रसाद वापस धौराहरा से लड़ने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर किया बवाल*


*रोड पर बैठकर पूर्व मंत्री के समर्थन में लगाए नारे क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ता जितिन प्रसाद को धौराहरा से लड़ाए जाने की कर रहे हैं मांग*


*बाद में बिना परमिशन पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने सिद्धेश्वरी आश्रम में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित*


*जाम खुलवाने में पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत काफी जद्दोजहद के बाद माने कांग्रेसी कार्यकर्ता*


*चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर बिना परमिशन लगभग एक घंटे तक जमकर जमकर की नारेबाजी और रोड को किया जाम