क्या पत्रकार को न्याय मिलेगा देखना है उत्तर प्रदेश में पत्रकार को

 क्या पत्रकार को न्याय मिलेगा देखना है उत्तर प्रदेश में पत्रकार को


सुरेश सिंह रघुवंशी


(कौशांबी )जनपद के करारी के पत्रकारश्री गनेश वर्मा द्वारा लिखी गई खबर जहरीली शराब पीने से तीन की मौत के मामले में उनके खिलाफ पुलिस द्वारा की गई हिटलर शाही कार्यवाही की सभी  से घोर निंदा कर रहे है। सच्ची खबर लिखने वाले पत्रकारों का क्या होता है हाल मामला कौशांबी जनपद के करारी क्षेत्र का गनेश वर्मा द्वारा लिखी एक खबर जिसमें जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत के मामले में उन पर दर्ज कराई f.i.r. एवं कड़ी कार्रवाई की गई  पीड़ित पत्रकार को न्याय क्या मिलेगा कि नहीं शासन-प्रशासन आंख बंद कर पत्रकारों पर अत्याचार करता है और यह आज से नहीं काफी वर्षों से होता आया है कि पत्रकार सच्ची खबरों के लिए जाता है जेल ।


क्या पत्रकार को न्याय मिलेगा देखना है यह उत्तर प्रदेश में पत्रकार के लिए क्या मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल इस पर कोई कड़ी कार्रवाई का संज्ञान लेते हैं कि अन्यथा नहीं हमेशा से होता है पत्रकारों पर हमले झूठे मामले पत्रकार अपनी कलम से भी लिखने में है मजबूर।


क्या न्याय मिलेगा इस पत्रकार को


प्रणाम भारत न्यूज़ की रिपोर्ट