लखीमपुर खीरी
निघासन
जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार अवैध कच्ची शराब व्यवसाईयों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान में तेजी लाई गई हैं।जिससे इस अवैध करोबारियों में हडकंप मचा हुआ हैं।निघासन आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार प्रधान आबकारी सिपाही मोहम्मद हसीन,शहनाज अली,अनिल मिश्रा,प्रमोद कुमार शुक्ला झोल्हूपुरवा तालाब के किनारे बन रही अवैध शराब की भट्टियों को तहस नहस कर 7000 हजार कुंतल लहन को भी नष्ट करते हुए,135 लीटर अवैध कच्चीं शराब बरामद किया।
*ब्रेकिंग न्यूज*
लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम सिरसी पोस्ट दुलही में बिजली के पोल पर लगे हुये ट्रांसफार्मर में लगी अचानक आग ग्रामीणों ने जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी लेकिन बिजली के कोयी भी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा यह हैं।विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा।