महिलाओं के लिए राहतभरी खुशखबर

महिलाओं के लिए राहतभरी खुशखबर



महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं त्वरित सुनावाई हेतु, गठित उर्जा डेस्क के प्रभारियों व स्टाफ हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।


*इन्दौर 



महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा थानों में उर्जा डेस्क की स्थापना की गयी है।


इस योजना के अन्तर्गत जिला इन्दौर के 17 थानों में भी उर्जा डेस्क का गठन कर, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाने व उनकी सहायता करने का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर सभी 17 थानों के थाना प्रभारियों, उर्जा डेस्क के प्रभारी अधिकारियों व स्टाफ के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व सुश्री मनीषा वालिया रीसर्च स्कॉलर आक्स्फ़र्ड यूनिवर्सिटी, सुश्री रीमा यादव, महिला थाना प्रभारी उज्जैन द्वारा उपस्थित सभी उर्जा डेस्क के स्टाफ को बताया कि, - *ऊर्जा*- *अर्जेंट रिलीफ तथा जस्ट एक्शन* के ध्येय वाक्य से ही स्पष्ट है कि इसके अन्तर्गत हमे थानों में पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर , उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हर संभव तुरंत मदद उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करना है।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा सभी को इस डेस्क की महत्ता के बारें में बताते हुए, कहा कि इसके माध्यम से हम समाज में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।


हमें सर्वप्रथम उन्हे एक पारिवारिक माहौल प्रदान कर, उनकी समस्याओं को सुनना है, फिर उनकों विधिक या अन्य प्रकार की सहायता के लिये, अन्य शासकीय व अशासकीय संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर, उन्हे त्वरित राहत व परामर्श प्रदान कर, उनके ईलाज, पुनर्वास, सामाजिक एकीकरण, विधिक एवं आर्थिक मदद की दिशा में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये प्रयासरत्‌ रहना है।

उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा भी उर्जा डेस्क द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम व उनकी सहायता हेतु किये जाने वाले कार्यो के क्रियान्वयन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी।