नहीं थम रहा अवैध खनन का सिलसिला
ऊंचाहार रायबरेली
एक तरफ योगी सरकार एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्घाटन कर भू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को तेजी करने में जुटी है वहीं खनन माफिया अपने काम को धडल्ले से अंजाम देते फिर रहे है। जिले के विभिन्न अंचलो में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। गदागंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। गदागंज थाने के कुछ सिपाहियों के संरक्षण मे मिट्टी खनन कराने काम जोरों पर चल रहा है। सरकार द्वारा तय किये गये मानकों को ताख पर रख कर हो रहा अवैध खनन सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। धमधमा चौराहे से सटे आधार तिवारी का पुरवा गांव में रात के अंधेरे में शुरू होने वाला अवैध खनन का कार्य दिन के उजाले में ही जेसीबी से धड़ल्ले से किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि खनन की मिट्टी को टैक्टर ट्राली से मुख्य मार्ग से ही ले जाते हुए देखा जा सकता है। यदि इनके काम कोई बाधा आ जाए तो ये भूमाफिया कुछ दिन कार्य रोक कर फिर चालू कर देते हैं। प्रतीत होता है प्रशासन इन खनन से जानबूझ कर अनभिज्ञ है । जिस कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद और आबाद हैं।
ऊंचाहार से रिपोर्ट