<no title>*शंकरगढ वन विभाग करा रहा है बाल मजदूरी, दिहाड़ी पर बच्चों से कराते हैं दिनभर काम*

*शंकरगढ वन विभाग करा रहा है बाल मजदूरी, दिहाड़ी पर बच्चों से कराते हैं दिनभर काम*


शंकरगढ। वन रेंज के अंतर्गत टंडन वन में नर्सरी प्लांट तैयार किया जा रहा है जिसमे बच्चों से दिन भर बाल मजदूरी कराई जाटी है , जो सरकार के नियमों के बिल्कुल खिलाफ है।
शंकरगढ वन विभाग के वन क्षेत्र टंडन वन में इन दिनों सागवन, यूके लिप्टस आदि पौधे उगाने के लिए प्लास्टिक की थैली में मिट्टी कंपोस्ट आदि डालकर उसे पौध रोपण के लिए तैयार किया जा रहा है। जानकारी मिली कि वन विभाग द्वारा शंकरगढ वानिकी क्षेत्र में 4 लाख पौधे तैयार किये जाने का लक्ष्य है। प्लांट की नर्सरी के लिए विभाग द्वारा दैनिक मजदूरी पर पालीथीन में मिट्टी खाद की भराई चल रही है। देखा गया कि जंहा नर्सरी तैयार करने के लिए कम गुणवत्ता वाली मिट्टी-खाद का प्रयोग कर प्लांट तैयार करने की तैयारी चल रही है, वंही इस काम के लिए 14 वर्ष से कम बच्चों को खुलेआम काम पर लगाया गया है।
चिंता का विषय है कि जंहा सरकारें बच्चों को शिक्षा पर लाखों करोड़ों खर्च कर रही हैं वंही बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। सरकार के नियमों को धता बताते हुए खुद सरकारी विभाग ही बच्चों से बाल मजदूरी करा कर सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ाते साफ देखे जा सकते हैं। जब इस बारे क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कोई बच्चे काम नही कर रहे हैं। जो महिलाएं काम करती हैं उन्हीं के बच्चे उनके साथ आते हैं , लेकिन काम नही करते।
सूत्र