ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लक्ष्मीगंज में बालिका (पूनम) ने फांसी लगाली

संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय बालिका ने लगाई फांसी


ऊंचाहार, रायबरेली


ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लक्ष्मीगंज में बालिका (पूनम) ने फांसी लगाली
जानकारी के अनुसार मृतक पूनम पुत्री शिव प्रसाद निवासी ग्राम लक्ष्मीगंज बाजार मजरे पयागपुर नंदौरा की है शनिवार सुबह करीब 6 बजे मृतका के परिजन जब सो के उठे तो मृतक पूनम का शव फांसी से लटकते पाया जिससे परिवार में मातम सा छा गया । और दाह संस्कार करने के चक्कर में लग गए ।वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतका के पिता शिवप्रसाद का कहना है कि मृतका अभी चार या पांच दिन पहले ही किसी रिश्तेदार के यहां से शादी के निमंत्रण से लौटकर आयी है । इतनी जल्दी क्या हो गया । मृतका के पिता खुद हैरान हैं वहीं उनका यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिन से वह काफी परेशान व चिंतित रहती थी। फिलहाल मृत्यु कारण अभी रहस्य ही है पोस्टमार्ट के बाद ही कुछ सपष्ट हो सकता है।