*पलिया खीरी:-* लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाए

 


*पलिया खीरी:-* लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाए इसको लेकर एसडीएम पलिया पूजा यादव, सीओ पलिया प्रदीप यादव के साथ तेजतर्रार व अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे की हर सड़क हर चौराहों पर की पैदल गस्त।



कोतवाल पलिया संजय त्यागी जिस कोतवाली में रहे वहाँ से अपराध को जड़ से खत्म कर दिया।



कोतवाली निघासन में रहते हुए कई अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा व हर रोज शाम को अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते थे।



पलिया में भी जब से कोतवाल संजय त्यागी ने कोतवाली की कमान संभाली है तब से जुर्म की दुनिया मे हलचल सी मची हुई है।