पत्रकार ,पत्रकारिता और संगठन पर विस्तार से चर्चा ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकारों का सम्मान और शानदार हुआ

 


पत्रकार ,पत्रकारिता और संगठन पर विस्तार से चर्चा ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के भाटपार रानी तहसील इकाई का शपथ ग्रहण, पत्रकारों का सम्मान और शानदार हुआ



16 मार्च 2019 का दिन देवरिया जिला और पत्रकारों के लिए काफी अहम रहा ।कई प्रांत और अलग-अलग जनपदों से आए पत्रकारों का जुटान भाटपार रानी के निर्मल मैरिज हॉल में हुआ। पत्रकार ,पत्रकारिता और संगठन पर विस्तार से चर्चा हुई ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के भाटपार रानी तहसील इकाई का शपथ ग्रहण, पत्रकारों का सम्मान और शानदार उद्बोधन महत्वपूर्ण रहा। प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ,प्रदेश महासचिव शिवा शंकर पाण्डेय ,प्रदेश संयुक्त सचिव डा विजय यादव ने रात 4:00 बजे से ही देवरिया जिला अध्यक्ष विश्वामित्र की अगुवाई में सलेमपुर में डेरा जमा लिया था। डाक बंगला में पत्रकारों से मुलाकात और चर्चाओं का दौर चला तो दोपहर भाजपा के मीडिया प्रभारी भोला मिश्रा बाबा के आवास पर सुस्वाद भोजन, भाटपार रानी के निर्मल मैरिज हाल में मैराथन बैठक संगोष्ठी,सम्मान कई घंटे चला लंबा दौर। देवरिया में खुशवंत सिंह कहे जाने वाले पत्रकारों के हित हुआ सरदार दिलावर सिंह के आवास पर शाम की चाय और रात का भोजन हुआ मझौली राज के भारत भवन में शाम को चाय पर चर्चा थैंक्यू देवरिया आभार देवरिया पत्रकार मित्रों जांबाज दोस्तों। इस मौके पर विश्वामित्र मिश्र ,जैनेंद्र गुप्ता, कमल पटेल, राजा राम गुप्ता, डॉ तनवीर आलम लारी, प्रमोद गुप्ता, पुरुषोत्तम तिवारी ,मानसिंह, कुमार प्रसाद गोंड, रुदल गोंड, शिवजी यादव, त्रिभुवन तिवारी, अम्बरीष सिंह, मनोज शुक्ला, अमन सिंह ,शहजाद अंसारी, गयासुद्दीन, रियासत अली समेत कई नामी बेनामी मित्रों के साथ मुलाकात यादगार रहेगी।