पीने के पेयजल समस्या को लेकर जूझ रहे ग्रामीण

 


_*पीने के पेयजल समस्या को लेकर जूझ रहे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बबेरू को दिया ज्ञापन देते हुए अपने गांव की समस्याओं के बारे में बताये*_



_*और लम्बे समय से चल रही पेयजल संकट की पूर्ति न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात भी कहे*


 


_*कमासिन* विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुमेढा सानी में लम्बे समय लगभग6मह से पेयजल संकट चल रहा है 


 


_जिसकी जानकारी कई बार जिले के आला अधिकारियों को दी जा चुकी हैं लेकिन आज तक समस्या का कोई भी निदान नही हुआ


 


_सरकारी कागजो में सभी हैंड पम्प चालू दिखाए जा रहे जो कि मौके की इस्थिति ये है कि लोगो को बाल्टी-बाल्टी पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है


 


_हिन्दू महासंघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में नारे लाग कर आक्रोश जताते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


 


_और कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार व आंदोलन करने की बात कही


 


_देखिये योगी सरकार के अधिकारी क्या कुमेढा की पेयजल संकट पर ध्यान देंगे या फिर नजर अंदाज करेगे