पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्त गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्त गांजा तस्कर गिरफ्तार


2 कुन्तल 30 किलो गांजा बरामद


उच्चाधिकारी के आदेश पर क्राइम ब्रांच और थानाध्यक्ष लोहता अकेलवा चौराहा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी गंगापुर की तरफ से तीन चार पहिया वाहन एक साथ आते हुए दिखाई पड़े वाहनों को पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया। चालक द्वारा गाड़ी न रोकते हुए बल्कि गाड़ी की स्पीड बढ़ाने लगा । पुलिस द्वारा एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया । जबकि 3 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।



*पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त का बयान*


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम लोग बैंकों और प्राइवेट कंपनियों के लिए वाहन सीजर का काम करते थे तभी नेशनल हाईवे पर चलने वाले मादक पदार्थ के तस्करों से जान पहचान हो गई थी सीजर का काम करते समय कभी कभी हमलोगों से अवैध शराब ,मादक पदार्थ तस्करी कर रहे वाहनों को पकड़ लेते थे माल उतरवाकर गाड़ी ड्राइवर के साथ वापस भेज देते थे सामान अवैध रहता था तो वह ड्राइवर या मालिक हम लोगों की पुलिस में शिकायत भी नहीं करते थे ।कभी कभी हम लोग जब गाड़ी नहीं पकड़ पाते थे तो पुलिस को सूचना देकर पकड़वा देते थे। जिससे पुलिस हम लोगों पर कभी शक नहीं करती थी ।हम लोगों ने 2017 में एक ट्रक लूट कर कटवा दिया था बाद में रोहनिया थाना के पुलिस ने हमलोग के साथियों को पकड़ लिया था चुकी ट्रक दिल्ली से चोरी हुई थी उसे मुकदमा दिल्ली चला गया था दिल्ली पुलिस जब भी हम लोगों को खोजती थी तो हम लोग भाग जाते थे।


*गिरफ्तार अभियुक्त*


1-राहुल सिंह उर्फ उदय प्रताप राजपूत पुत्र भागवत सिंह निवासी बुढ़ापुर थाना रोहनिया, वाराणसी


2- अंकित श्रीवास्तव पुत्र आशीष श्रीवास्तव निवासी मोहनसराय थाना रोहनिया,वाराणसी


3- संतोष सिंह पुत्र विजयशंकर सिंह निवासी फुलहा थाना चुनार मिर्जापुर