पुलिस ने पहुंचकर जान बचाई जब जनता ने की पत्रकार की पिटाई

 


पुलिस ने पहुंचकर जान बचाई जब जनता ने पत्रकार की पिटाई


 



आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम स भा विजया पार में स्थित विद्युत कॉलोनी पर शुक्रवार की शाम उस समय हंगामा मच गया जब एक साइकिल दुकानदार द्वारा एक पत्रकार से अपने बकाया पैसा की मांग की गई ।



जानकारी के अनुसार



बकाया पैसे की मांग की बात को लेकर दुकानदार और पत्रकार के बीच नोकझोंक होने लगी तभी कुछ लोग पत्रकार को समझने लगे इस पर पत्रकार ने कहा कि तुम लोग मुझको नहीं जानते हो मैं पत्रकार हूँ और रोज पुलिस के साथ थाना पर बैठता हूँ । तुम लोग मुझे रहने दो समझने को वरना मैं सबको समझा दूंगा। मामला आगे बढ़ गया देखते ही देखते वहां पर उपस्थित भीड़ ने पत्रकार के मन बढ़ाई पर उसकी जमकर पिटाई करने लगी इसी बीच किसी ने बिलरियागंज पुलिस को सूचित किया सूचना पाते ही मौके पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज राजकुमार सिंह मैं फोर्स के साथ पहुंचकर बीच-बचाव की और दोनों पार्टी को थाना उठा लाए मामला थाने पहुंचा तो बात मुकदमा दर्ज होने की होने लगी लेकिन अपना बचाव करते हुए दोनों पार्टी आपस में सुलहा की बात करने लगी इसके लिए 30 अप्रैल को 3:00 बजे तक का समय लिया गया समाचार लिखे जाने तक मामला पेंडिंग में था और पुलिस दोनों पक्ष का थाने पर आने की प्रतीक्षा कर रही है मामला कुछ भी हो एक पत्रकार की पिटाई क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है हर मुंह से आवाज सुनी जा रही है जो जैसा करेगा वैसा भरेगा ।