रौनापार आजमगढ़ हरैया इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय परीक्षा फल एवं स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर का उद्घाटन


स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर का हुआ उद्घाटन।
रौनापार आजमगढ़ हरैया विकासखंड अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जमुआरी के प्रांगण में बच्चों को परीक्षा फल एवं स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर का उद्घाटन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया । मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
विकासखंड हरैया के इंग्लिश मीडियम जमुवारी स्कूल पर आज शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी हरैया ने किया। पुरस्कार वितरण व ई स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर का उद्घाटन करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रोजेक्टर के साथ पढ़ाई क्षेत्र की गौरव की बात है। इसके लिए शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं ।अगर इसी तरह से इन प्राइमरी विद्यालयों में व्यवस्था की जाए तो आज खुल रहे नर्सरी स्कूलों में लोग जाना नहीं चाहेंगे। इंग्लिश की शिक्षा जब प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिलेगी तो मांगे विद्यालयों में जाने से लोग कतराएंगे। राजेश कुमार सिंह विकास खंड अधिकारी ने कहा कि अपने निजी स्रोतों से स्मार्ट कार्ड कल्पना ही नहीं यह समस्त विद्यालयों के लिए अच्छा उदाहरण है । जिसे छोटे-छोटे बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा ।सभी ने इसकी सराहना की बच्चे परीक्षाफल के साथ स्मार्ट कार्ड पाकर खुश हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष को अरुण कुमार सिंह संचालन आलोक कुमार राय ने किया।