चर्मरोग नाशक तेल-
सामग्री -
नीम की छाल, चिरायता , हल्दी , दारुहल्दी , लाल चन्दन , ह र डे , बहेड़ा, आंवला , और अडूसे के पत्ते सबको एक मात्रा मैं ( बराबर ) ले कर कल्क (लुगदी ) बना लें
कल्क से चार गुना तिलों का तेल और तेल से चार गुना पानी लें कर धीमी आंच पर पकायें।
पानी जल जाने पर उतारकर तुरंत छान लेवें। और कांच की बोतल मैं भर लें ।
उपयोग - इस तेल की मालिश करने से त्वचारोग, खाज खुजली , दाद , चमड़ी फटना , शुष्क होना , फुंसी,आदि दूर होते है।
साधारण औषधियो से बना ये तेल बड़े बड़े त्वचा रोगो को कुछ ही दिनों मे सही कर देता है ।
नेचुरोपैथी फिजिशियन एंड फिजियोथैरेपिस्ट
डॉ सुरेश सिंह रघुवंशी