साहजनवा थाने से हथकड़ी सहित शातिर बदमाश फरार

साहजनवा थाने से हथकड़ी सहित शातिर बदमाश फरार



हरिओम कश्यप ग्राम बाउठा थाना झंगहा जिला गोरखपुर का शातिर अपराधी है। दिनांक 26,01,2019 को रात में हथकड़ी सहित यह अपराधी गगहा थाने से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 18/19 धारा 3/25 act 224 ipc दिनांक 26,1,2019 को दर्ज है। तथा मुकदमा अपराध संख्या 160/16 8/20 एनडीपीएस गगहा थाने में दर्ज है जिसमें आज तक वांछित चल रहा है।
दिनांक 26,03,2019 को इस अपराधी को सहजनवा में मोबाइल चोरी करते समय वहां की जनता पकड़कर सहज़नवा पुलिस को सौंपी थी लेकिन यह शातिर दिमाग का बदमाश दिनांक 28,03,2019 को बीती भोर में हथकड़ी सहित फरार हो गया। इसके खिलाफ पूर्व में गोरखपुर के कई थानों में मुकदमा पंजीकृत हुआ है पुलिस इसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
 ।