सऊदी अरब से मृतक का शव ग्यारहवे दिन पहुचा गाँव

सऊदी अरब से मृतक का शव ग्यारहवे दिन पहुचा गाँव


शव पेटी देख फफक कर रो पड़ा मंजर


परिजनों का रो रो कर बना बुरा हाल


पिता ने अपने पुत्र पप्पू को दी मुखाग्नि


श्मशान घाट भी हुआ रोने को मजबूर


गोरखपुर । 30 मार्च
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर निवासी श्रीप्रकाश पांडेय के एकलौते पुत्र पप्पू उर्फ सत्येंद्र पांडेय 35 बर्ष का शव ग्यारहवे दिन उनके पैतृक गांव पर सऊदी अरब से पहुचा ।शव दरवाजे पर आते ही पूरा मंजर गमगीन हो गया ।दरवाजे पर उपस्थित लोग रोने को मजबूर हो गए परिजनों का तो रो रो कर बुरा हाल रहा। बृद्ध बाप को बुढ़ापे का सहारा होगा कौन ।यह प्रश्न सबकी जुवा पर चल पड़ा ।
बताते चले कि पप्पू पांडेय अपने पिता के एकलौते सन्तान थे ।उनकी शादी आजमगढ़ जिला के महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्र पुर गांव में हुई थी उनके पास दो लड़के एक लड़की है ।पप्पू सऊदी अरब रहते थे । अचानक होली के एक दिन पूर्व बुधवार को उनकी तबियत खराब हुई ।हृदय पक्षाघात से वही पर उनकी मृत्यु हो गयी ।मृत्यु की सूचना पाकर उनका परिवार ही सदमे में नही पड़ा बल्कि पूरे गांव होली के पर्व का अनदेखी कर दिया।परिजनों के अथक प्रयास से शुक्रवार की देर रात उनका शव लखनऊ बिमान से पहुचा ।परिजन वहां मौजूद रहे ।शनिवार को उनके शव को शव बाहन से लेकर गांव आये। पप्पू का शव पेटी में पैक था ।शव पहुचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार में चिघ्घाड़ मच गया।इस कोहराम से वहां उपस्थित लोगो के आखों में ही आंसू नही आये बल्कि पूरा मंजर रो पड़ा। पप्पू के शव को गोला सरयू नदी तट मुक्ति धाम पर ले जाकर बिधि बिधान के साथ उनकी अंत्येष्ठि क्रिया सम्पन्न हुई ।उनके बृद्ध पिता श्रीप्रकाश पांडेय ने अपने एकलौते पुत्र को मुखाग्नि दी ।
इस अवसर पर गांव से लेकर अगल बगल गांव व क्षेत्र के सभ्रांत लोगो ने शव यात्रा में पहुच कर भारी संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज करायी।