*ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराह्न दो बजे ट्रेक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पूरे ब्रम्हदेव थाना असन्दरा जिला बाराबंकी निवासी मनी राम पुत्र रामेश्वर 62 वर्ष अपनी बाइक से किसी काम से जनपद के ग्राम देवइत थाना मवई जा रहे थे
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जनक के पास सामने से आ रहे ट्रेक्टर टाली ने बाइक को सामने से टक्कर मार दिया
जिससे मनीराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करके पीएम के लिए मुख्यालय भेजा गया है
वही ट्रेक्टर टाली को अपने कब्जे में ले लिया है।