ढिबरी से लगी आग,भांजी की शादी की तैयारी में लगा ग्रहण

 ढिबरी से लगी आग,भांजी की शादी की तैयारी में लगा ग्रहण


दस हजार नगदी सहित टीवी,राशन,जेवर सहित हजारों का सामान जलकर खाक 23मई को भांजी की थी शादी


गोरखपुर.... गगहा एरिया के ग्राम पंचायत करवल उर्फ मझगावां में मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे रहस्यमय ढंग से ढिबरी से लगी आग से नगदी सहित हजारों रुपए का समान जलकर खाक हो गई.
थाना एरिया के ग्राम पंचायत करवल उर्फ मझगावां निवासी रामाज्ञा साहनी के घर मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे बिजली सप्लाई कटने के बाद कमरे में ढिबरी जलाकर सोने चले लेकिन आधे घण्टे बाद कमरे में से धुआं निकलने से पड़ोसियों ने शोर मचाया तो घर वाले जागे और कमरे की ओर रुख किया, ग्रामवासियों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया,आग बुझाने के प्रयास में कुछ ग्रामीण संन्तोष साहनी,किशुनपाल,राजू यादव, आंशिक रूप से झुलस गएहै, वहीं रामज्ञा ने बताया कि बहन जयंती की बेटी सुमन की शादी के लिए खरीदी टीवी और कर्ज लेकर दस हजार रुपए नगद के साथ शादी के लिए बनाया जेवर,खाद्य सामग्री सहित कपड़े जलकर राख हो गया है घर वालों के शरीर पर कपड़ा ही बचा है बाकी सब जलकर खाक हो गया है, रामाज्ञा साहनी ने बताया की बहन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भांजी की शादी के लिए हम सभी भाई मिलकर तैयारी कर रहे थे ,आग लगने से शादी की अरमानों पर पानी फिर गया.आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मी आग से हुई क्षति का आकलन लगा कर रिर्पोट उच्चधिकारियो को दे दी है .
सुनील शाही की
रिपोर्ट