गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ

 


बडहलगंज पुलिस ने अपराध पर लगाम कसते हुए दुपहिया वाहन चोरों


 


के एक बड़ी टीम को गिरफ्तार कर एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है करीब रात के 7:30 पर साऊखोर तिराहे के पास रुद्रपुर देवरिया रोड तिराहे से 200 कदम की दूरी पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गुलशन गौड़ पुत्र विजय बहादुर गौड निवासी जगदीशपुर थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर व दूसरा अभियुक्त अविनाश मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी रामकोला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के रहने वाले हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने दोहरीघाट ,मऊ ,देवरिया, कुशीनगर से चोरी करना कबूल किया तथा इन मोटर साइकिलों को रामप्रताप निवासी सरेया महोलिया जिनका ईट भट्ठा थरवाडीह नवादा में है जो काफी दिनों से बंद चल रहा है वहां पर कोई आदमी नहीं रहता है काफी झाड़ झंखाड हो गया है इसी झाड़ झंखाड में मोटरसाइकिल को छिपाना बताया पूछने पर अभियुक्तों ने बताया इस भट्टे में रात में मोटरसाइकिल छुपाया करते थे दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल उपरोक्त स्थान से बरामद की गई
बडहलगंज पुलिस ने मु0अ0सं0 115/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 116/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 117/19 धारा 41 /411 भा0 द0वि0 पंजीकृत कर लिया है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चंद्रभान सिंह थाना बड़हलगंज श्री किशोरी लाल चौधरी ,अख्तर आलम राज कपूर ,अरविंद कुमार सिंह ,विनोद शर्मा ,अमितेश प्रताप सिंह आदि प्रमुख रहे इस साहसिक और सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा बड़हलगंज पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गयी


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image