पेट्रोल के साथ पानी आने की शिकायत, जांच में क्लीन चिट
गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीवान बाजार स्थित इंडियन ऑयल की पेट्रोल टंकी पर तेल के साथ पानी निकलने पर उपभोक्ता और टंकी पर तैनात कर्मचारी के बीच झड़प हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल की टँकी से एक युवक बोतल मे पेट्रोल लेने गया जहाँ से तेल लेकर आने के बाद उसने पेट्रोल के साथ पानी निकलने का आरोप लगाया।
आरोप के बाद लगभग 3:45 बजे मौके पर जांच करने पहुंची इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर रिटेल सेल्स, उमाशंकर यादव व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा नियुक्त एआरओ सतीश चंद्रा, सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार के साथ जांच करने पहुंचे और सायं 4 बजे के लगभग पेट्रोल की गई जांच में 34 डिग्री टेम्परेचर पर पेट्रोल की डेन्सिटी 735 पाई गई।
हालांकि प्राथमिक जांच के बाद जांच टीम ने आल इज़ वेल कह दिया लेकिन एक सवाल अभी भी शेष हैं की जब प्रशासन द्वारा बोतल में तेल देने से मना किया गया है तो फिर क्यों आदेश का पालन नही किया जा रहा।