खोटाले बाज प्रधान ने यूपी सरकार को लगाया करोड़ो का चूना

 खोटाले बाज प्रधान ने यूपी सरकार को लगाया करोड़ो का चूना


करछना/ प्रयागराज -- ग्राम पंचायत पुरैनी विकासखंड करछना प्रयागराज में आला अधिकारियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया से ग्राम प्रधान जंगी लाल ने सरकार के सपने पर फेंक दिया है पानी जहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वछता अभियान पर हर जगह घर घर शौचालय का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं जनपद प्रयागराज विकासखंड करछना ग्राम पंचायत पुरैनी में जंगी लाल सरकार के सपने पर फेंक दिया पानी ग्राम पंचायत पुरैनी में कुल 400 शौचालय का निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा एक शौचालय निर्माण करने के लिए 12000 रुपया दें रहीं हैं वहीं दूसरी और ग्राम पंचायत पुरैनी के प्रधानपति जंगी लाल सरकार के खिलाफ जा कर सरकार के सपने पर फेंक दिया है पानी 400 शौचालय का निर्माण करने के लिए आया 


कुल पैसा 40 लाख रुपए सरकारी खाते में आया जिसको ग्राम प्रधान आला अधिकारियों की मिली-जुली भगत से खुलेआम स्वछता अभियान धज्जियां उड़ाई जा रही है इसके सापेक्ष में लगभग ग्राम पंचायत पुरैनी में 50 शौचालयों का थडऀ क्वालिटी की ईंट से भी नीचे की ईंट होता है कच्ची से दीवार लगभग 500 ईंट लगा है बैठक तैयार करके लगभग ढाई हजार रुपए के खर्च कर बाकी सारे पैसे पूरा-पूरा 39 लाख रुपए खां लिया गया आज की स्थिति में जनपद प्रयागराज विकासखंड करछना ग्राम पंचायत पुरैनी में शौच के लिए इज्जत घर नही है घर की बहन बेटियों और बहु इज्जत घर ना होने पर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला पड़ रहा है जहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वछता अभियान के दौरान हर ग्राम पंचायत प्रधान लाभर्थियों के इज्जत घर का निर्माण कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आला अधिकारियों की सह पर ग्राम पंचायत पुरैनी के प्रधानपति जंगी लाल सरकार को ठेंगा दिखाते नजर आ रही जब लोगों ने इसकी पुष्टि करने के आला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तो अधिकारी ने ठेंगा दिखाते नजर अंदाज कर दिया है ग्राम पंचायत पुरैनी के प्रधानपति जंगी लाल के प्रति लोगों में आक्रोश है।


 


जबकि दुबारा लोगों ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन समक्ष प्रस्तुत किया गया लेकिन नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया तब जांच हेतु कुछ अधिकारी उपस्थित हुए जिस पर प्रधानपति जंगी लाल ने और उनके परिजनों ने मिलकर अधिकारी से बदतमीजी से पेश आते हुए धमकी दिए और अधिकारी बिना जांच हेतु वापस चलेंगे इसीं चीज़ को लेकर प्रधानपति जंगी लाल पेपर की सुर्खियां भी बटोरी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नही हुई और लोगों में अभी भी आक्रोश भरा हुआ है।