कोतवाली क्षेत्र मे आये दिन होती है चोरी निघासन -खीरी

 कोतवाली क्षेत्र मे आये दिन होती है चोरी


निघासन -खीरी


जहाँ कोतवाली क्षेत्र की ही पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व से आये दिन कुछ न कुछ बडा खुलासा करने के लिए जाने जाते है


जो कि पढुआ चौकी क्षेत्र अपराधिक क्षेत्र माना जाता है ऐसे क्षेत्र मे घटनाऐ कम सुनने को मिलती है लेकिन खास बात तो यह कि कोतवाली प्रभारी अमित दुबे के चार्ज लेने के बाद कोई ऐसा दुसरा दिन नही हुआ जिसमे चोरी रहजनी जैसी घटना न हो जब कि बीते माह मे ऐसा कुछ नही था जिससे क्षेत्र के लोग पुलिस पर तमाम प्रकार से टिप्पणी करने से नही चूकते ।


और बीती रात कस्बे मे ही नकब लगाकर चोरी हो गयी ।बीते दिनो से लगभग एक दर्जन चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नही ।