प्रधानाध्यापिका ने सहायक शिक्षिका को पीटकर की लहूलुहान

प्रधानाध्यापिका ने सहायक शिक्षिका को पीटकर की लहूलुहान


पूर्व माध्यमिक विद्यालय के उसवा बाबु की घटना ,


प्रधानाध्यापिका ने मचाया तांडव



गोरखपुर । गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसवां बाबू में सहायक शिक्षिका लहू लुहान हो गयी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका का तांडव थमने का नाम नही ले रहा ।वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने आंख बन्द किये हुए है।नन्हे बच्चो की जिंदगी भी मजाक बन चुका है। पूर्वं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रीता आर्या के तानाशाह रवैये से स्कूल में ही नही पूरा गांव त्रस्त है ,स्कूल के बच्चों में दहसत ब्याप्त है । बच्चो ने हेड मैडम के विक्राल रूप का बयान दे कर हिला दिया ,कंकड़ से मारने का बात बता कर चौका दिया । फफक फफक कर अनुदेशिकाये रोती रही ।
सहायक अध्यापिका श्रद्धा शुक्ला ने बच्चो के भोजन कोताही में पूछ लिए हेडमास्टर ने डंडे से ऐसा प्रहार किया की उनके हाथ से खून आने लगे । बीच बचाव में पहुची अनुदेशिका जिसका बाल पकड़ कर घसीटने का मामला सामने आया । घटना को देखकर स्कूल के बच्चे सहम गए , जहां मां सरस्वती का वास होना चाहिए था ,वहां मां काली के रूप में देखा जा रहा है, स्कूली बच्चो पर क्या गुजरी बच्चो के मुखर बिंद गवाही दे रही थी, वहीं विद्यालय समाज मे क्या संदेश देना चाहता माहौल बता रहा है। मामले की सूचना पर शिक्षा विभाग के खण्डिय अधिकारी पहुँच ,आपस मे बैठक किये लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी नतीजे तक नही पहुचे थे,खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने कहा की जांच करने के बाद किसी निर्णय तक पहुचेंगे ,जो भी हो लेकिन आज के घटना से प्रधानाध्यापिका रीता आर्या का तांडव जंगल के आग की तरह चर्चा का विषय बन चुका है । अब शायद इस तरह के माहौल में कोई भी अभिभावक बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए सोचने को मजबूर हैं ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image