ब्रेकिंग,अपडेट
सहादतगंज में दरोगा की खुलेआम धन-उगाही के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी लिया संज्ञान,
सीओ बाजारखाला को सौंपी मामले की जांच,
इंस्पेक्टर का कहना कि दरोगा द्वारा चेकिंग की जा रही थी और चेकिंग के दौरान 1200 रू0 शमन शुल्क लिया गया था,
वहीं ऐसे में सवाल उठता है कि बिना रशीद दिए ही क्यों वसूले गए 12 सौ रुपये,
जहाँ एक तरफ इंस्पेक्टर द्वारा दरोगा के पक्ष में यह बात रखी गयी, वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में दरोगा जी खुद अपने मुंह से 2 हजार रुपये की मांग करते नजर आ रहे हैं।