सीओ चौरी चौरा के नेतृत्व मे पिपराईच कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

 *सीओ चौरी चौरा के नेतृत्व मे पिपराईच कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च*



*मतदाताओ को निडर होकर मतदान करने का पुलिस ने दिया भरोसा*



*गोरखपुर।* लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर पुलिस व एस एस बी जवानों के साथ क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा सुमित शुक्ल व इंस्पेक्टर पिपराईच सुधीर कुमार सिंह इस्पेक्टर क्राईम राम प्रकाश व सभी चौकी इंचार्ज ने बताया कि मतदाताओ को बूथ पर पहुच कर निडर होकर मतदान करने के लिए पिपराईच कस्बे से लेकर ग्रामीणों में निकाला गया फ्लैग मार्च इस फ्लैग मार्च में उपस्थित जवानों की सक्रियता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा तो वही फ्लैग मार्च ने यह साबित कर दिया है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता से स्थानीय प्रशासन निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है ।क्षेत्र में शांति पूर्वक निष्पक्ष रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। अगर कोई भी व्यक्ति खलल पैदा किया तो उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन तैयार है।इस अवसर पर उप निरीक्षक विजय यादव उप निरीक्षक कैसर खान उप निरीक्षक ग्यान प्रसाद उप निरीक्षक आशीष उप निरीक्षक विवेक रंजन उप निरीक्षक छोटेलाल के साथ साथ एसएसबी के जवान मौजूद रहे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image