शातिर चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

शातिर चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


...शातिर चोर 22अगस्त को गगहा पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था
जिसमें एसएसपी ने गगहा थाना प्रभारी को सस्पेंड किया था


हाटा बाजार==.गगहा एरिया के ग्राम पंचायत अतायर में बुधवार के दोपहर में ग्रामीणों ने शातिर चोर को दौड़ाकर पकड़ कर गगहा पुलिस को सौंप दिया.शातिर चोर अभी कुछ दिन पूर्व जेल से रिहा होकर आया था.
थाना एरिया के ग्राम पंचायत अतायर निवासी भीम साहनी शातिर चोर है अभी कुछ माह पूर्व जेल से छूटकर घर आया है जेल से छूटने के बाद पुनः चोरी करना शुरू कर दिया आये दिन इसके कारनामे से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे थे बुधवार की दोपहर में चोरी के नियत से घर में घुस रहा था लेकिन बच्चो ने शातिर के घर में घुसने के कारण शोर मचाने से वह भागने लगा तो ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ कर गांव केग्राम प्रधान रामभरोस यादव के पास ले गये .ग्रामप्रधान रामभरोस यादव ने गगहा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह को ग्रामीणों द्वारा शातिर चोर भीम साहनी को पकड़ने की जानकारी दी, जानकारी पाकर गगहा पुलिस मौके पर पहुंचकर भीम साहनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, बताया जा रहा है कि शातिर भीम साहनी 22अगस्त को गगहा पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था, काफी मशक्कत के बाद गगहा पुलिस ने भीम साहनी को पकड़ कर जेल भेज दिया था.