उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ना मिलने से

लाचार गरीब जनता अपने हक के कहां पर गुहार लगा सकती है


 


 सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गरीब जनता के लिए नही है



करछना/ प्रयागराज -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ना मिलने से जनता में काफी ज्यादा आक्रोश भर गया है। ग्रामीण जनता का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हम गरीब जनता के लिए नही है बल्कि यह योजना उन सब बड़े लोगों के लिए है जिसके पास सब सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामीण जनता में आक्रोश इसलिए बना है कि जनपद प्रयागराज विकासखंड करछना ग्राम पंचायत पुरैनी के सचिव एवं प्रधान जंगी लाल द्वारा किए गए कारनामा से जनता में आक्रोश भर गया है जो व्यक्ति लाभार्थी हैं उस व्यक्ति को योजना से वंचित कर दिया है जो व्यक्ति लाभार्थी नही हैं उसे ग्राम प्रधान ने लाभार्थी बना दिया है जिसको लेकर ग्रामीण जनता ने सभी सम्मानित अधिकारियों को इस सन्दर्भ में संज्ञान कापी सौंपा लेकिन ग्राम प्रधान जंगी लाल द्वारा कराए गए किसी भी कार्य की आधिकारिक जांच नहीं हुई। जिससे जनता में आक्रोश भर गया है और गरीब जनता इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर रही है कि लिखित सूचना के बावजूद भी कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं आया। जिससे जनता को इस बात की अनुभूति हो रही है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजना सिर्फ और सिर्फ बाहुबलियों के लिए है आम जनता के लिए नहीं।