अपने ही खेत की  मिट्टी को ले जाने पर  पुलिस ने ड्राइवर को गाली गलौज देने के बाद ₹200 अवैध रूप से लिए 

 अपने ही खेत की  मिट्टी को ले जाने पर  पुलिस ने ड्राइवर को गाली गलौज देने के बाद ₹200 अवैध रूप से लिए


किसान को खुद के खेत से मिट्टी ले जाने के एवज में बरही चौकी के सिपाही मनीष यादव ने दो सौ रुपये की अवैद्य रूप से किया धनउगाही



आज दिनाँक 17/0/6/2019 सुबह 11:00 बजे कुटिया (बौठा) निवासी हरेंद्र यादव के ड्राइवर उनके खेत से मिट्टी निकाल कर दरवाजे के सामने के गढ्ढे भरवाने के ले जा रहा था


तभी सामने से गुजर झंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहीं चौकी के सिपाही मनीष यादव ने अवैध रूप से खनन का मामला बताते हुए मिट्टी से लदी ट्राली को रुकवा लिए और ड्राइवर को  गाली गलौज देने लगे।


गाड़ी चौकी पर ले जाकर गाड़ी सीज करने की धमकी देते हुए ड्राइवर से 200 रुपये की अवैध रूप से वसूल कर लिए सूचना मिलने पर पहुँचे।


हरेंद्र यादव को भी भला बुरा कह पत्रकारिता के नाम पर फर्जी रूप से पत्रकार घोषित कर चलते बने