बहराइच ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच। जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.आर.के.वर्मा की दबंगई।
मरीज के तीमारदार की अस्पताल परिसर में जमकर की पिटाई।
अग्निकांड में जले भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया था तीमारदार।
दबंग डॉक्टर का हाथ पैर जोड़ता रहा तिमारदार दबंग डॉक्टर को नहीं आया तरस।
सीएमएस दे दिए जांच के आदेश कहां डॉक्टर आरके वर्मा की इससे पहले भी दबंगई की मिल चुकी है।
शिकायतें शासन को लिखे जा चुके हैं पत्र रसूख के बल पर दबंग डा.पर नही हो रही है कार्यवाही।