चिकित्सालय में डॉक्टर हर किसी से करते हैं आभद्रता आखिर क्यों नहीं होती डॉक्टर पर कार्यवाही-

ब्रेकिंग न्यूज


जिला रायबरेली डलमऊ में चिकित्सालय में डॉक्टर हर किसी से करते हैं आभद्रता


आखिर क्यों नहीं होती डॉक्टर पर कार्यवाही-


आज दिनांक 12/5/2019 को शाम करीब 3 बजे डलमऊ चिकित्सालय मे जब प्रणाम भारत न्यूज का पत्रकार एवं सस्वत टाइम्स का पत्रकार चिकित्सालय पहुचे तो वही मौके पर बैठे डॉक्टर चौरसिया से जब पत्रकारो ने पूछताछ कर रहे थे तभी मौके पर पहुचा मरीज बहर से कुछ दवाई लेकर आया था
तब पत्रकारों ने पुछा की डॉक्टर साहब यहा दवाई नही है क्या पूछते ही डॉक्टर साहब भडक गये और पत्रकारो से अभद्रता करते हुये कहा की तुम कौन होते हो मेरे काम मे दखल देने वाले मैं बहर से लिखू या अपने घर से दू अपनी औकात मे रहो तो वही पत्रकारो ने बोला की हमारा काम ही जनता को जागरूक करने का है ।
तब डॉक्टर  चौरसिया ने कहा की पटाक पटाक के मरूँगा और कई प्रकार की टिप्पणी भी कहा और दबंग डॉक्टर पत्रकारों को ही कहने लगाकि कहा से आये है
बात करने की औकात नही है तुम सालो की जब पत्रकार बन्धु वहा से जाने लगे तो जान से मरने की धमकी भी दी।
और जब इस विषय मे चिकित्सक अधीक्षक से बात की तो अधीक्षक महोदय ने बताया की डॉक्टर ही बत्मीज किसम है और यदि मैं कुछ कहूंगा तो मेरे साथ भी अभद्रता करेगा इस सम्बंध मैने जिला सीएमओ को इसी माह मे लिखित मे दिया था की डॉक्टर  चौरसिया कई लोगो से अभद्रता कर चुका है महोदय जी इन्का ट्रांसफर कर दिया जाये या फिर मेरा कही कर दिया जाये ।
अभी तक कोई करवाई ना होने पर उसके हौसले बुलंद है और वो मरीजों से अभद्रता करता ही है पत्रकारो को भी जान से मरने की धमकी देता और अभद्रता करता है