गोरखपुर - गगहा थाना क्षेत्र के कहलागांव निवासी बैजनाथ शर्मा की लाश गेरुआ खोर अतायर सिवान पर संदिग्ध हालत में मिली सर पे दो जगह चोट लगा है
उनकी उम्र लगभग 45 साल है मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है
वही गांव वालों से पूछने पर पता चला कि उनकी बीवी दो बच्चे दो बच्चियां पंजाब में रहते हैं
वह गांव में अकेले ही रहते हैं वह शराब पीने के भी आदि थे हमेशा नशे में ही रहा करते थे