नवनिर्वाचित सांसद कमलेश पासवान का डांडी चौराहे पर किया गया भव्य स्वागत
जानीपुर-लोकसभा बाँसगावं के नवनिर्वाचित सांसद कमलेश पासवान का सांसद चुने जाने के बाद गुरूवार के दिन क्षेत्र के जानीपुर,डांडी,डंडवापार आदि चौराहो पर हुये उनके प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं चौराहे के लोगो ने ढोल नगाड़ो एवं फूल मालाओ के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान डांडी चौराहे पर आयोजित भव्य
स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत सांसद ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगो ने जिन आशाओ के साथ पुनः इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिये हमें संसद में भेजा है।उसके लिये सबसे पहले हम अपने क्षेत्र की मुलभुत आवश्यकताओ को पूरा कर लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूँगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व रिटायर्ड शिक्षक रामबिलास गुप्ता ने और संचालन मण्डल उपाध्यक्ष रोहित रमण गुप्ता के द्वारा किया गया
इस मौके पर स्वागत करने वाले में प्रमुख रूप से रतन प्रकाश दूबे, महेंद्र गुप्ता , छोटेलाल गुप्ता, उमराव यादव ,उमा मिश्र ,सत्येंद्र ,चन्द्रशेखर सिंह, विवेकानंद , विक्रम ,महेंद्र, गुप्ता, रवि गुप्ता, आनंद,राहुल सिंह जायसवाल ,अमित गुप्ता, संगम यादव ,रत्नेश गुप्ता,जय सिंह,विशाल सिंह,पोषक गुप्ता, विनय आदि लोग उपस्थित रहे।