पिलाई गयी बच्चों को पोलिया दवा
डॉ संतोष नें किया पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
कौड़ीराम गोरखपुर
केंद्र सरकार द्वारा बच्चों में पोलियो की संभावना को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो अभियान के तहत प्राथमिक पाठशाला गिरधरपुर में प्रभारी चिकिसाधिकारी कौड़ीराम डॉ संतोष वर्मा ने बच्चों को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
सरकार द्वारा लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बस स्टैंड, रेलवे व वार्डों में नन्हें मुन्ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। जिससे उनका भविष्य सुरक्षति रहे और उन्हें पोलियो की संभावना समाप्त हो जाए।
इस अवसर पर प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ संतोष वर्मा नें कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को दवा जरूर पिलाएं। किसी तरह की भ्रांति में बिल्कुल न रहें। पोलियो ड्राप से हम बच्चे को भविष्य में होने वाली घातक बीमारी से बचा सकते हैं।
पल्स पोलियो कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक विनय श्रीवास्तव, अजित सिंह, राजेश कुमार, ए0एन0एम0 आरती देबी ,सुमन यादव, विद्या यादव सहित गाँव के अन्य लोग उपस्थित थे।