मृतका के शव को चौराहे पर रखकर किया विरोध प्रदर्शन

मृतका सुनीता के शव को चौराहे पर रखकर किया विरोध प्रदर्शन



गोरखपुर उरुवा बाजार


गोरखपुर शहर के दक्षिण में स्थित उऱूवा थाना अंतर्गत कुशल देईया निवासी मोफतलाल गुप्ता की पत्नी सुनीता की हत्या विगत 3 दिन पूर्व पड़ोस में रहने वाले युवक परीक्षित चौधरी ने धारदार हथियार से कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार मोफतलाल मुंबई में ऑटो चालक है उनकी पत्नी सुनीता चार बच्चे तथा मां कुशल दिया में विगत 10 वर्षों से निवास करते थे ऐसे में 5 तारीख को सुनीता शौच के लिए पड़ोस की दो महिलाओं के साथ बाहर गई थी वापस आते समय अवसर का लाभ उठाकर पड़ोसी परीक्षित ने सुनीता के शरीर पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने परीक्षित के नाम पर मुकदमा दर्ज कर दिया 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई जिससे परिवार जनों में काफी आक्रोश व्याप्त है आज परिजनों ने 11:30 सुनीता के शव को उरूवॉ चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे ऐसे में एसडीएम गोला अरुण सिंह तथा तहसीलदार शशि भूषण पाठक सी ई ओ बांसगांव नितेश सिंह उरूवॉ थाना अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा तथा थानाध्यक्ष गोला एवं बेलघाट थाना अध्यक्ष आदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार की विभिन्न मांगो को स्वीकार करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य भरण पोषण का जिम्मा सरकार से उठाने का तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी तत्काल की जाए आदि मांगों को लेकर एसडीएम गोला ने ज्ञापन स्वीकार किया और प्रशासन ने 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया एवं दाह संस्कार के लिए परिवार जनों को राजी किया।