तहसील क्षेत्र के चौराहों व कस्बो में अतिक्रमण 

तहसील क्षेत्र के चौराहों व कस्बो में अतिक्रमण


सड़को पर चलना हुआ दूभर 


योगी सरकार के निर्देशों का हो रहा उलाघन 





रामसनेहीघाट बाराबंकी योगी सरकार द्वारा भू माफिया व अतिक्रमण करियो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ हटाने के निर्देश कागजो में उलझकर रह गया है गांवो में सरकारी जमीनों पर कब्जा पूर्व की भांति ही जबकि कस्बो व चौराहो पर लोगो का चलना दूभर हो गया है ।
तहसील मुख्यालय से लेकर भिटरिया चौराहा तक अगल बगल अतिक्रमण के चलते गाड़ियों को छोड़कर पैदल व साइकिल चालको को भी काफी दुश्वारियों का सामान करना पड़ रहा है । सड़क किनारे फैला अतिक्रमण विशेषरूप से पढ़ने जाने वाले बच्चों को हो रही है । भिटरिया चौराहा के चारो तरफ अतिक्रमण बना हुआ है ।
दरियाबाद कस्बा पूरा का पूरा अतिक्रमण की चपेट में जकड़ा हुआ है इस कस्बे में पैदल चलना अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है। चारो तरफ सड़क पर ही ठेलिया व दुकान नजर आ रही है छोटे बच्चों सहित वाहन निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
टिकैतनगर में अतिक्रमण कारियों द्वारा एक बार फिर अपना आधिपत्य स्थापित करना शुरू कर दिया है और अतिक्रमण कारियों के अवैध कब्जे के चलते राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। किन्तु जिम्मेदार अधिकार मूक दर्शक बने हुए हैं। जबकि टिकैतनगर का अतिक्रमण चीख चीख कर बता रहा है कि यह कस्बा अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है।
आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में अतिक्रमणकारी एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं और उनका मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है कि श्री पी डी जैन इंटर कालेज के सामने बनी बिल्डिंगो के मालिको ने जल निकासी के सार्वजनिक नाले पर अवैध रूप से स्थाई पक्का निर्माण करवा लिया है जिसके कारण इस नाले की सफाई नहीं हो पाती हैं और बरसात के महीने में समस्याएँ उत्पन्न हो रही है। यहीं नहीं अवैध अतिक्रमण कारियों ने सहकारी संघ के सामने अवैध रूप से गुमटी रखकर अवैध रूप से से कब्जा कर लिया है जिससे सहकारी संघ एक दम ढक गया है ।
बात यहीं खत्म नही होती सहकारी संघ टिकैतनगर से लेकर श्री पी डी जैन इंटर कालेज तक और बस स्टेशन टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर काफी दूर तक अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया है जिससे राहगीरों का निकालना मुश्किल हो गया है तो वहीं चार पहिया वाहनों का घंटों जाम लगा रहता है और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्मरण रहे कि सिरौलीगौसपुर के पूर्व उप जिलाधिकारी आई ए एस अधिकारी अजय द्विवेदी कुछ दिन पूर्व टिकैतनगर के काफी हिस्सों पर अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमण कारियों में दहशत बनाई थी लेकिन पूरे टिकैतनगर का अतिक्रमण वह भी नहीं हटवा सके और उनके लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद टिकैतनगर का अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है और अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने सरकारी सार्वजनिक नाला भी नहीं छोड़ी और उस पर अस्थाई रूप से पक्का निर्माण करवा लिया है अब देखना यह है कि वर्तमान उप-जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर अतिक्रमण हटवाने के लिए कोई कारगर कदम उठाते हैं या फिर अतिक्रमण कारियों का साम्राज्य स्थापित रहेगा। उप-जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर ने बताया कि जल्दी ही टिकैतनगर से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की जाएगी।