10 हजार का इनामिया गिरफ्तार
अपमिश्रित शराब कांड 272 में वांछित था आरोपी बबलू
हाटा बाजार = जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गगहा जगत नारायण सिंह एस आई कुंवर गौरव सिंह,एस आई सरोज मिश्रा,एस आई रवि राय का प्रमोद सिंह, रामअवध यादव मनोज चौहान रात्रि में क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर पाण्डे पार राम प्रसाद बिस्मिल इण्टर कालेज के सामने ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे से 10 हजार के इनामिया बबलू पुत्र अछैयवर निवासी पाण्डेय पार को 30 ली कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।वह 473/19 धारा 60/63आबकारी एक्ट व 272 भादिवि में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ अपराध संख्या 535/04 धारा 60 आबकारी एक्ट अपराध संख्या 301/10 धारा 60अपराध संख्या 455/11धारा 60 अपराध संख्या 247/14 धारा 60 आबकारी एक्ट व 272 भादिवि के मुकदमे गगहा थाने में पंजीकृत है। आज दिनांक 16,9,2019 को गगहा पुलिस मय अपमिश्रित 30 लीटर देशी शराब के साथ जेल भेज दिया।
नरसिंह यादव