15 सितम्बर को एन आई ओ एस डीएलएड शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर में बैठक हुआ
सिद्धार्थनगर
जिला अध्यक्ष, बी पी पाण्डेय दिन में एक बैठक एन आई ओ एस डीएलएड की बैठक हुई । बैठक में जिला संयोजक रामेश्वर पाण्डेय के देख रेख में जिला का विस्तार और संगठन के प्रतिजागरूप करने के लिए ततपर रहेंगे, जिला मंत्री गुरु प्रसाद के द्वारा ये बैठक किया गया, जो कि बहुत ही अच्छा रहा, जिला मंत्री गुरु प्रसाद ने कहा कि अब बैठने का दिन नही है, जिला महासचिव ब्रहमदेव पाण्डेय ने इस बैठक को बहुत ही अहम बताया, जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र दुबे ने कहा कि सभी ब्लॉक इकाई का गठन होना अति आवश्यक है जिला सचिव जमील अहमद अंसारी ने कहा सबको एक होकर संगठन को मजबूत करना चाहिए, जिला संयुक्त मंत्री रामनयन प्रजापति ने कहा कि संगठन को और मजबूत करके जिला को संसक्त बनना है, तभी हम सब अपनी बात को सरकार के सामने रख सकते हैं, और मांग भी पूरा करने के कह सकते हैं, सब एक होकर एक दूसरे को जोड़ें, यही होना चाहिये, बैठक में अनूप मिश्रा, राधेश्याम, प्रदीप भारती, पवन मिश्रा, प्रसन्न मिश्रा, आदि लोग इस बैठक में शामिल थे,
एन आई ओ एस डीएलएड शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर,जिला, मंत्री, गुरु प्रसाद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
प्रणाम भारत न्यूज़,उसका बाजार, सिद्धार्थनगर