गगहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (गोरखपुर)
डीजल चोरी व लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
40 ली चोरी का डीजल व लूट के 1400 रू बरामद
हाटा बाजार = -गगहा थाना क्षेत्र में एस आई सरोज कुमार मिश्र,एस आई सुनील कान्त शुक्ला एस आई कुंवर गौरव सिंह कांस्टेबल दीपू कुंवर, मनोज चौहान व राम अवध यादव सोमवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे कि गगहा गजपुर मार्ग पर सम्मै माता मंदिर के पास गजपुर से गगहा की तरह आ रही बोलेरो गाड़ी यू पी 53 सी वी 6002 को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह और तेजी से भागने लगा पुलिस टीम ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ लिया उसमें बैठे चारो युवक शिवम कुमार पुत्र स्व रामभवन,दिलीप शर्मा पुत्र अम्बिका , अरविंद शर्मा पुत्र गणेश निवासी बैंकुंठपुर थाना गगहा व नितेश उर्फ बाबूलाल पुत्र बंसु निवासी रामनगर करजहा थाना खोराबार के रूप में हुई। गाड़ी तलाशी के दौरान गैलेन में रखा 40 ली डीजल व 1400 रु नगद व 12 बोर के चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि 31 अगस्त की रात गगहा दूर्गा मन्दिर के पास खड़ी ट्रक से डीजल निकाले थे। 10 अगस्त को मिश्रौली गगहा बागीचे के पास दो वाइक सवार युवकों से 2000 व 1350 रू व मोबाइल लूटे थे।लूट के बाकी पैसे खर्च हो गए। और मोबाइल को उसी दिन रास्ते में फेंक दिया था। इन चारों के खिलाफ अपराध संख्या 204/19 धारा 392/411 अ सं 274/19 धारा 41/411 अ सं 275/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अ सं 276/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।