धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने के मामले मे दस्तावेज लेखक गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने के मामले मे दस्तावेज लेखक गिरफ्तार



सन्त कबीर नगर


कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हू पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त) अनिल मिश्रा (क्रेता) राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता) व राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके जमीन गाटा संख्या 78 / 1.9720 हे0 व गाटा संख्या 210 / 2.1010 हे0 का 03 बिस्वा बताकर 03 बीघा का धोखाधड़ी से बैनामा करवा लिया गया था । प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 08.09.2019 को मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि बनाम 1-प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद 2- अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखौली थाना खलीलाबाद 3- राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली 4- राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पंजीकृत किया गया था , जिनमे से अभियुक्तगण राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानाराम थाना महुली (क्रेता ) , राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटी हरदो थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर (गवाह) को पूर्व मे दिनांक 26.09.2019 को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 647 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 (बी) / 504 / 506 भादवि मे विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त नाम पता तेज प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अमरनाथ श्रीवास्तव निवासी खलीलाबाद पुरानी तहसील जनपद संतकबीरनगर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनॉक 30-09-2019 को समय 14.30 बजे मेहदावल बाईपास खलीलाबाद से गिरफ्तार किया गया । इस दस्तावेज लेखक का पूर्व मे गिरफ्तार जालसाजो के साथ सम्बन्ध था इस अभियुक्त ने दस्तावेज पर जालसाजी व कूटरचना करके गाटा संख्या 152 के अतिरिक्त गाटा संख्या 78 व गाटा संख्या 210 का वादी का समस्त हक जमीन 29 विस्वा दर्ज कर क्रेता अनिल मिश्रा व राजू मिश्रा के नाम विक्रेताओ का हस्ताक्षर कराकर रजिस्ट्री बैनामा करा दिया तथा रजिस्ट्री बैनामा के एक घण्टे उपरान्त तेज प्रकाश श्रीवास्तव उपरोक्त ने गाटा संख्या 210 मे से 2800 वर्गफीट जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया, इससे साबित होता है कि इस स्टाम्प लेखक द्वारा शुरु से अन्त तक जालसाजी एवं कूटरचना की गई है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव , उ0नि दयानाथराम , हे0का0 अरविन्द पाण्डेय , का0 धर्मेन्द्र यादव , का0 ब्रजेश ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image