जौनपुर : धोखाधड़ी में खेतासराय पुलिस ने दो महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार
श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराह हे0का0 विरेन्द्र यादव म0हे0का0 पूनम देवी म0का0 नन्काई देवी के दिनांक 17.09.2019 को क्षेत्र मे मामूर थे, कि ज्ञात हुआ कि वार्ड न0 - 02 डोभी में इरफान पुत्र जब्बार व इनके परिवार द्वारा कई लोगो को जमीन बेचने के नाम पर पैसा लेकर धोखा धड़ी करना व पैसा मांगने पर जान माल की धमकी देना इनके दिनचर्या में हो गया है । आये दिन ये किसी न किसी को अपने चंगुल मे फसा लेते है , इसके पहले इन लोगो के विरुद्ध थाना शाहगंज में भी अभियोग पंजीकृत है। इसी तरह थाना क्षेत्र के अब्दुल हलीम से भी जमीन के नाम पर करीब 24,00,000/-रु0 लेना प्रकाश में आया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 230/19 धारा 419,420,406,504,506 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही थी कि विवेचना के क्रम में जाकर मौके पर जांच किया गया तो अभि0गण आमदा फौजदारी हो गये कि मौके से समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1. इरफान पुत्र जब्बार निवासी वार्ड न0 - 2 डोभी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2. शबाना बेगम पत्नी इरफाननिवासी वार्ड नं0 -2 डोभी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3. हजरतुन पत्नी अकरम निवासी वार्ड नं0- 2 डोभी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम* -
1. उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी थाना खेतासराय जौनपुर।
2. हे0का0 वीरेंद्र कुमार यादव थाना खेतासराय जौनपुर।
3. म0हे0का0 पूनम देवी थाना खेतासराय जौनपुर।
4. म0का0 नन्काई देवी थाना खेतासराय जौनपुर।